Judiciary Exam Score Booster 49 Legalbuzz Online Mock Test ( In Hindi )

Judiciary Exam Score Booster 49 Legalbuzz Online Mock Test
TOTAL TEST DURATION-10 MINUTE
TOTAL MARKS-20
CHACK YOUR RANK AFTER COMPLETE MOCK TEST
Leaderboard: Judiciary Exam Score Booster 49 Legalbuzz Online Mock Test
Pos. | Name | Entered on | Points | Result |
---|---|---|---|---|
Table is loading |

LEGALBUZZ QUIZ 1
🔰 CONSTITUTION
भारत में उच्चतम न्यायालय ने किस वाद में यह अधिनिर्धारित किया कि “ धूम्रपान न करने वालों को वायु – प्रदूषण से पीड़ित होने के लिए विवश नहीं किया जा सकता है ?
( a ) एम . सी . मेहता बनाम भारत संघ
( b ) मुरली एस . देवड़ा बनाम भारत संघ ☑️
( c ) सतपाल डंग बनाम पंजाब राज्य
( d ) सरदारीलाल बनाम राजस्थान राज्य
LEGALBUZZ QUIZ 2
🔰 CONSTITUTION
जातियों या जनजातियों को अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति घोषित करने की शक्ति जिस संवैधानिक अधिकारी में विहित है , वह है :
( a ) संसद
( b ) अध्यक्ष अनुसूचित जाति / जनजाति आयोग
( c ) भारत का राष्ट्रपति ☑️
( d ) गृह मंत्री
LEGALBUZZ QUIZ 3
🔰 CONSTITUTION
राष्ट्रगान के प्रति अपेक्षित आदर प्रकट करने के लिए क्या करना आवश्यकता है ?
( a ) गाना एवं आदरपूर्वक खड़े रहना
( b ) आदरपूर्वक खडने रहना ☑️
( c ) उसे गाना
( d ) नमन करना
LEGALBUZZ QUIZ 4
🔰 IPC 1860 ‘ अ ‘ ने ‘ ब ‘ से ऋण लिया था जिसका भुगतान वह कर चुका था परन्तु उसकी रसीद उससे खो गयी थी , उस भुगतान की वह दूसरी रसीद बना लेता है । जब ‘ ब ‘ उस पर पुनः भुगतान का दावा करता है तो उस रसीद को ‘ अ ‘ साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करता है । इस मामले में
( a ) ‘ अ ‘ कूटरचना के अपराध को दोषी है
( b ) ‘ अ ‘ किसी अपराध का दोषी नहीं है ☑️
( c ) ‘ अ ‘ , ‘ ब ‘ के साथ छल करने का दोषी है
( d ) उपरोक्त में से कोई उत्तर सही नहीं है
LEGALBUZZ QUIZ 5
🔰 IPC 1860
‘ अ ‘ चोरी करने के आशय से रात्रि में ‘ ब ‘ के घर में प्रवेश करता है और एक कमरे से एक संदूक निकालकर आंगन में ले जाता है जहाँ वह उसे खोलता है । खोलने के बाद वह उस संदूक में ऐसी कोई चीज नहीं पाता जो ले जाने योग्य हो और संदूक को वहीं छोड़कर चला जाता है । इस मामले में
( a ) ‘ अ ‘ केवल गृह अतिचार का दोषी है
( b ) ‘ अ ‘ चोरी का दोषी है
( c ) ‘ अ ‘ ने कोई अपराध नहीं किया है
( d ) ‘ अ ‘ गृह अतिचार एवं चोरी के प्रयत्न का दोषी है ‘ ☑️
LEGALBUZZ QUIZ 6
🔰 IPC 1860
” अ ” अपनी कार द्वारा इलाहाबाद से लखनऊ जा रहा था । रास्ते में ” ब ” उससे मिला और निवेदन किया कि वह उसे मध्यवर्ती नगर रायबरेली तक अपनी कार से लेता चले । ” अ ” ने उसका निवेदन स्वीकार कर लिया और उसे कार पर बैठा लिया परन्तु रायबरेली पहुँचने पर ‘ ब ‘ के बार – बार निवेदन करने के बावजूद उसे वहाँ नहीं उतारा और ‘ ब ‘ की इच्छा के विरुद्ध उसे लखनऊ तक ले गया । यहाँ –
( a ) ‘ अ ‘ , ब के व्यपहरण का दोषी है
( b ) ‘ अ ‘ , ने कोई अपराध नहीं किया है
( c ) ‘ अ ‘ , ‘ ब ‘ का सदोष परिरोध कारित करने का दोषी है ☑️
( d ) ‘ अ ‘ , ‘ ब ‘ के अपहरण का दोषी है
LEGALBUZZ QUIZ 7
🔰 CRPC 1973
दंड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत जांच की जाती है । ( a ) केवल मजिस्ट्रेट द्वारा
( b ) पुलिस अधिकारी द्वारा
( c ) सत्र न्यायालय द्वारा
( d ) मजिस्ट्रेट या न्यायालय द्वारा ☑️
LEGALBUZZ QUIZ 8
🔰 CRPC 1973
दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 260 में उल्लिखित अपराधों का संक्षिप्त विचारण निम्नलिखित न्यायालयों में से कौन कर सकता है ?
( a ) कोई मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी
( b ) कोई मेट्रोपोलिटन दण्डाधिकारी 82 .
( c ) प्रथम श्रेणी का कोई दण्डाधिकारी जिसे उच्च न्यायालय द्वारा एतदर्थ अधिकृत किया गया है
( d ) उपरोक्त सभी ☑️
LEGALBUZZ QUIZ 9
🔰 CRPC 1973 निम्नलिखित संयोजनों में कौन से सही सुमेलित नहीं है ?
1 . अग्रिम जमानत – धारा 437 द . प्र . संहिता
2 . अपील की संक्षिप्त खारिजी – धारा 384 द . प्र . संहिता
3 . दोषमुक्ति की दशा में अपील – धारा 376 दं . प्र . संहिता
4 . उच्च न्यायालय को संदर्भ – धारा 397 द . प्र . संहिता नीचे दिये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए : कूट : ( a ) 1 , 2 और 4
( b ) 1 , 3 और 4 ☑️
( c ) 1 , 2 और 3
( d ) 2 , 3 और 4
LEGALBUZZ QUIZ 10
🔰 Evidence Act 1872
भारतीय साक्ष्य अधिनियम की निम्नलिखित धाराओं में से कौन – सी धारा पुरानी धारा के स्थान पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम , 2000 के द्वारा प्रतिस्थापित की गयी है ?
( a ) धारा 39 ☑️
( b ) धारा 22
( c ) धारा 47
( d ) धारा 65
LEGALBUZZ QUIZ 11
🔰 Evidence Act 1872
भारतीय साक्ष्य अधिनियम में ” न्यायालय ” शब्द के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन नहीं आता है ?
( a ) सभी न्यायाधीश
( b ) साक्ष्य लेने के लिए वैध रूप से अधिकृत सभी व्यक्ति ( c ) सभी मजिस्ट्रेट
( d ) मध्यस्थ ☑️
LEGALBUZZ QUIZ 12
🔰 Evidence Act 1872
साँवलदास बनाम बिहार राज्य का वाद सम्बन्धित है :
( a ) अन्यत्र उपस्थिति के अभिवाक से
( b ) रेस जेस्टे के नियम से ☑️
( c ) विबंध के नियम से
( d ) प्राङन्याय के सिद्धान्त से
LEGALBUZZ QUIZ 13
🔰 CPC 1908
निम्नलिखित में कौन अभिवचन का नियम नहीं हैं ?
( a ) तथ्यों का अभिवचन करें , विधि का नहीं
( b ) विधि का कथन करें और तथ्यों का अभिवचन करें ☑️
( c ) केवल सारभूत तथ्यों का अभिवचन करें
( d ) तथ्यों का अभिवचन करें , साक्ष्य का नहीं
LEGALBUZZ QUIZ 14
🔰 CPC 1908
निम्नलिखित में से कौन से संयोजन सही समेलित नहीं है ?
1 . विचाराधीन धारा 11
2 . प्राङ्न्याय धारा 10
3 . निर्णय और डिक्री धारा 33
4 . साक्षी को समन धारा 80
नीचे दिये कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए :
प्रश्न कूट :
( a ) 1 , 2 और 3
( b ) 1 , 2 और 4 ☑️
( c ) 1 , 3 और 4
( d ) 2 , 3 और 4
LEGALBUZZ QUIZ 15
🔰 CPC 1908
निम्नलिखित में से कौन – सा वाद प्राङ्न्याय से सम्बन्धित नहीं
( a ) सत्याचरण बनाम देवराजन ☑️
( b ) एम . एच . कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन लि . बनाम इण्डियन बैंक बाम्बे
( c ) पी . सी . जयरथ बनाम अमृत जयरथ
( d ) उपरोक्त सभी
LEGALBUZZ QUIZ 16
🔰 Contract Act 1872
प्रस्थापना प्रतिग्रहीत हो जाने पर –
( a ) वचन हो जाती है ☑️
( b ) संविदा हो जाती है
( c ) करार हो जाती है
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
LEGALBUZZ QUIZ 17
🔰 Contract Act 1872
निम्नलिखित में से कौन प्रस्थापना की वैध अभिस्वीकृत है ?
( a ) जब प्रस्थापना की अज्ञानता में अभिस्वीकृति की गयी है
( b ) जब अभिस्वीकृति प्रचलित एवं न्यायोचित रीति से दी गयी है किन्तु प्रस्तावक द्वारा विहित रीति से नहीं दी गयी है
( c ) जब अभिस्वीकृति प्रस्तावक द्वारा विहित रीति से दी गयी है ☑️
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
LEGALBUZZ QUIZ 18
🔰 Contract Act 1872
स्वतंत्र सम्मति के बिना किया गया करार होता है ( a ) सदैव शून्य
( b ) सदैव शून्यकरणीय
( c ) विधि विरुद्ध
( d ) या तो शून्य या शून्यकरणीय जब टेलीफोन पर संविदा ☑️
LEGALBUZZ QUIZ 19
🔰 TP 1882
एक अनुयोज्य दावा का अन्तरण –
( a ) पंजीकृत लिखत द्वारा किया जा सकता है ।
( b ) अन्तरणकर्ता द्वारा हस्ताक्षरित लिखत से किया जा सकता है ☑️
( c ) दो साक्षियों से अनुप्रमाणित पंजीकृत लिखत से ( d ) मौखिक करार द्वारा
LEGALBUZZ QUIZ 20
🔰 TP 1882
सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम , 1882 की निम्नलिखित में से कौन – सी धाराओं से स्पष्ट है कि “ विधि , हित के निहित होने के पक्ष में है तथा हित के निर्निहित होने के विरोध में ” ?
( a ) धारा 27 एवं 28
( b ) धारा 30 एवं 31
( c ) धारा 32 एवं 33
( d ) धारा 26 एवं 29 परिभाषित है ☑️
