➡️CLICK HERE [हिंदी में] जुडिशरी एग्जाम स्कोर बूस्टर 159 लीगल बज्ज ऑनलाइन मॉक टेस्ट • भारतीय संविदा अधिनियम 1872 [INDIAN CONTRACT ACT 1872] PRE & MAINS EXAM •

मुख्य परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्न
अब प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के साथ साथ मुख्य परीक्षा की तैयारी भी कीजिए
भारतीय संविदा अधिनियम 1872
आपको कल 07/09/2020 दोपहर 3:00 बजे तक आंसर लिखकर सबमिट करने हैं इसके पश्चात आपके आंसर स्वीकार नहीं किए जाएंगे
Question 1. संविदा अधिनियम , 1872 के अन्तर्गत ‘ चलत प्रत्याभूति ‘ से क्या अभिप्राय हैं ? Hint Sec 129,130,131
Question 2. बाजी लगाने की संविदा से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाएं | Hint Sec 30
Question 3. शुन्य करार और अवैध करार में अंतर स्पष्ट कीजिए | Hint Sec 23-30
Question 4.
(a) व्यापार अवरोधक करार शून्य हैं इस सिद्धांत का अपवाद क्या है ?
(b) ‘ A ‘ की सम्पदा का राजस्व बकाये के लिए विक्रय विधानमण्डल के एक ऐसे अधिनियम के उपबन्धों के अधीन किया जाता है , जो व्यतिक्रम करने वाले को वह भू – सम्पदा खरीदने से प्रतिषिद्ध करता है ‘ A ‘ से वह मूल्य मिलने पर जो ‘ B ‘ ने दिया है , वह सम्पदा ‘ A ‘ को हस्तान्तरित कर देगा । क्या यह करार प्रवर्तनीय हैं ?
(c) ‘ A ‘ ने एक बैंकर से धन की बाजार में तंगी के समय उधार के लिए आवेदन करता है । बैंकर ब्याज की अप्रायिक ( Unusually ) ऊँची दर पर देने के सिवाय उधार देने से इन्कार कर देता है । ‘ A ‘ उन निबन्धनों पर उधार प्रतिग्रहीत करता है , क्या यह संविदा असम्यक् असर से उत्प्रेरित है ?
निर्देश – Legal Buzz एप्लीकेशन एक अभ्यास पोर्टल है न की Content Provider, जो आपको मुख्य परीक्षा की तैयारी की दृष्टि से छोटे-छोटे नियमित Task प्रदान करता है, हम किसी भी प्रश्न का उत्तर पहले आपको नहीं बताएंगे, आपको जो आता है उसका उत्तर लिखने की कोशिश करें, एवं सबमिट करें हमारे विशेषज्ञ आपके उत्तर की जांच करेंगे और यदि वह उत्तर से संतुष्ट नहीं होते हैं तो सही उत्तर आपको भेजेंगे |
कृपया किसी भी प्रकार के प्रश्न के उत्तर के लिए पहले अनुरोध ना करें केवल प्रयास कर उत्तर लिखकर सबमिट करने वाले विद्यार्थियों को ही मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है |
यदि आपको इन प्रश्नों के उत्तर नहीं आते हैं तो कृपया पाठ्य पुस्तकों या इंटरनेट की सहायता लें एवं उन्हें पढ़े तत्पश्चात लिखने का प्रयास करें बार-बार अभ्यास करना सफलता की कुंजी है |
इन प्रश्नों के उत्तर लिखने के पश्चात आप हमें अपने उत्तर का फोटो खींचकर नीचे दिए गए ईमेल पते पर भेजें
legalbuzznow@gmail.com
हमारे विशेषज्ञ आपके दिए गए उत्तरो की जांच करेंगे एवं आपको अंक एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे
OUR LAW EXPERT
- Gopal Sharma Associate Professor NLU JODHPUR
- Ms. Vinita Hada Assistant Professor (Law Department) University Of Kota
- Prof. Balraj Chauhan Dharmashastra National Law University (DNLU) at Jabalpur