18 Aug
2019

जुडिशरी एग्जाम स्कोर बूस्टर 41 लीगल बज्ज मॉक टेस्ट (हिन्दी में)

जुडिशरी एग्जाम स्कोर बूस्टर 41 लीगल बज्ज मॉक टेस्ट (हिन्दी में)

TOTAL TEST DURATION-10 MINUTE
TOTAL MARKS-20
CHACK YOUR RANK AFTER COMPLETE MOCK TEST

Leaderboard: जुडिशरी एग्जाम स्कोर बूस्टर 41 लीगल बज्ज मॉक टेस्ट (हिन्दी में)

maximum of 20 points
Pos.NameEntered onPointsResult
Table is loading
No data available

LEGALBUZZ QUIZ 1
🔰 CONSTITUTION
निम्नलिखित में से कौन-सा मूल कर्तव्य 86वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया है?
(a) वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का कर्तव्य
(b) लोक सम्पत्ति की रक्षा करने का कर्तव्य
(c) देश की रक्षा करने और जब आवश्यकता पड़े, तो राष्ट्रीय सेवा अर्पित करने का कर्तव्य
(d) अभिभावकों का अपने बच्चों के लिए शिक्षा का अवसर प्रदान करने का कर्तव्य ☑️

यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है, तो कृपया हमें -piyushv05@gmail.com पर मेल करके बताएं !

LEGALBUZZNOW ONLINE MOCK TEST FEATURED-

सभी मॉक टेस्ट न्यायिक सेंवाओ में चयनित विधार्थियो द्वारा तैयार किये गए हैं ।

legalbuzznow.com के नियमित मॉक टेस्ट से स्वयं का आकलन करें

जानिए हर मॉक टेस्ट के बाद अपनी आॅल इंडिया रेंक legalbuzznow.com के नियमित मॉक टेस्ट से स्वयं का आकलन करें

LEGALBUZZNOW के Hindi Online Law Questions Mock Test Platform पर आपका स्वागत हैं. All India Judiciary Exam Preparation & Law Job Alerts को समर्पित वेबसाइट है | यह वेबसाइट प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे RJS,MPCJ, UPPCSJ,Uttarakhand,Jharkhand, Chatisgarh Judicial Service Civil Judge & Higher Judiciary Exam इत्यादि प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है |

LEGALBUZZ QUIZ 2
🔰 CONSTITUTION
किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने अभिनिर्धारित किया कि आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती है?
(a) देवदासन बनाम भारत संघ
(b) इन्द्रा साहनी बनाम भारत संघ ☑️
(c) बालाजी बनाम मैसूर राज्य
(d) प्रदीप जैन बनाम भारत संघ

LEGALBUZZ QUIZ 3
🔰 CONSTITUTION
अनु . 352 के तहत आपातकाल के समय निम्नलिखित मौलिक अधिकारों में से कौन स्वतः निलम्बित हो जाता है ?
(a) अनु . 14
(b)अनु . 19 ☑️
( c ) अनु . 14 व 19
( d ) कोई नहीं

LEGALBUZZ QUIZ 4
🔰 IPC 1860
असत्य कथन बताइए –
तोलने के लिए खोटे उपकरणों के कपटपूर्वक उपयोग की प्रयोज्यता के लिए आवश्यक है
(a) बाट या माप का मिथ्या होना आवश्यक है
(b) बाट या माप के मिथ्या होने का ज्ञान अपराधी को होना आवश्यक है ☑️
( c ) बाट या माप के मिथ्या होने का ज्ञान अपराधी को होना आवश्यक नहीं है
( d ) अपराधी का आशय कपटपूर्ण होना आवश्यक है
💡Sec 264

LEGALBUZZ QUIZ 5
🔰 IPC 1860
साक्ष्य के रूप में किसी इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख को पेश किया जाना निवारित करने के लिए नष्ट करने का अपराध भारतीय दण्ड संहिता , 1860 के अधीन दण्डनीय है-
(a) धारा 201 में
(b) धारा 204 में ☑️
( c ) धारा 203 में
( d ) धारा 202 में

LEGALBUZZ QUIZ 6
🔰 IPC 1860
‘ क ‘ एक पुलिस आफिसर , जिसका कर्त्तव्य लूट को निवारित करना है , लूट किए जाने का दुष्प्रेरण करता है । हालाँकि लूट नहीं की जाती है । भारतीय दण्ड संहिता , 1860 की किस धारा के अनुसार ‘ क ‘ उस अपराध के लिए उपबंधित कारावास की दीर्घतम अवधि के आधे से और जुर्माने से भी दण्डनीय है ?
(a) धारा 116 ☑️
(b) धारा 117
( c ) धारा 118
( d ) धारा 119

LEGALBUZZ QUIZ 7
🔰 CRPC 1973
एक आपराधिक मामले में न्यायालय द्वारा अन्तिम आदेश / निर्णय हस्ताक्षरित होने के बाद –
(a) पुनर्विलोकित नहीं किया जाता है
(b) परिवर्तित नहीं किया जा सकता है
( c ) केवल लिपिकीय या गणितीय भूल को ठीक करने के सीमा तक परिवर्तित किया जा सकता है ☑️
( d ) परिवर्तित / पुनर्विलोकित किया जा सकता है या नहीं यह प्रकरण के तथ्यों पर निर्भर करता है
💡 Sec 362

LEGALBUZZ QUIZ 8
🔰 CRPC 1973
यदि किसी अन्तरण सम्बन्धी आवेदन के सन्दर्भ में सेशन न्यायालय को प्रतीत होता है कि ऐसा आवेदन उद्वेगकारी तथा तुच्छ कारणों पर आधारित है , तब सेशन न्यायालय उसे खारिज करते हुए आवेदक को आदेश दे सकता है कि वह विरोधी पक्षकार को निम्न प्रतिकर का भुगतान करे (a) 250 रुपये तक ☑️
(b) 500 रुपये तक
( c ) 1000 रुपये तक
( d ) 2000 रुपये तक
💡 Sec 408(3)

LEGALBUZZ QUIZ 9
🔰 CRPC 1973
जब दो अधीनस्थ न्यायालय एक ही हाईकोर्ट के अधीन हैं , एक ही मामले का संज्ञान ले लेते हैं , प्रश्न यह है कि किसे विचारण करना चाहिए ?
(a) यह प्रश्न किसी एक न्यायालय द्वारा निर्णीत किया जाएगा
(b) प्रश्न किसी न्यायालय द्वारा निर्णीत न होगा
( c ) प्रश्न उस सम्बन्धित उच्च न्यायालय द्वारा निर्णीत होगा ☑️
( d ) प्रश्न पक्षों पर छोड़ा जाएगा
💡 Sec 186

LEGALBUZZ QUIZ 10
🔰 EVIDENCE ACT 1872
निम्नांकित में से कौन – सा कथन गलत है ?
(a) विधि के प्रश्न पर विबन्धन का सिद्धान्त लागू नहीं होता है
(b) विधि के प्रश्न पर विबन्धन का सिद्धान्त व्युत्पन्न हो सकता है ☑️
( c ) कानून के विरुद्ध विबन्धन नहीं हो सकता
( d ) सिद्धान्त का अनुप्रयोग जब सत्यता दोनों पक्षकार को मालूम हो

LEGALBUZZ QUIZ 11
🔰 EVIDENCE ACT 1872
निम्न में से किस मामले में अपराध न किए जाने के सबूत का भार अभियुक्त पर होता है न कि अभियोजन पर ?
(a) भारतीय साक्ष्य अधिनियम , 1872 की धारा 111 व धारा 113 में
(b) भारतीय साक्ष्य अधिनियम , 1872 की धारा 111ए व धारा 113ए , 113 – बी तथा 114 – ए में ☑️
( c ) भारतीय साक्ष्य अधिनियम , 1872 की धारा 111ए , 112 व धारा 113बी में
( d ) भारतीय साक्ष्य अधिनियम , 1872 की धारा 111ए व धारा 113ए में

LEGALBUZZ QUIZ 12
🔰 EVIDENCE ACT 1872
साक्ष्य अधिनियम की धारा 90 के अन्तर्गत तीस वर्ष की अवधि की गणना प्रारम्भ होती है
(a) उस दिनांक से जबकि दस्तावेज पर भरोसा किया जाता है
(b) उस दिनांक से जबकि दस्तावेज न्यायालय में पेश किया जाता है
(c) उस दिनांक से जबकि साक्ष्य में प्रस्तावित किया जाता है और उसकी वास्तविकता प्रमाण का विषय बनती है ☑️
(d) उपर्युक्त सभी
💡Sec 90

LEGALBUZZ QUIZ 13
🔰 CPC 1908
संहिता की धारा 10 में वर्णित विचाराधीन मामला के प्रावधान निम्नलिखित मामलों में लागू नहीं होते –
(a) बेदखली का वाद
(b) निष्पादन कार्यवाहियाँ
( c ) जहाँ दोनों कार्यवाहियाँ वाद न हों
( d ) उपर्युक्त सभी ☑️

LEGALBUZZ QUIZ 14
🔰 CPC 1908
निम्नांकित में से कौन – सी सम्पत्ति डिक्री के निष्पादन में कुर्क और विक्रय की जा सकती है –
(a) भावी भरण – पोषण का अधिकार
(b) वचन – पत्र ☑️
( c ) लेखा पुस्तक ( बही )
( d ) वैयक्तिक सेवा का अधिकार
💡 Sec 60

LEGALBUZZ QUIZ 15
🔰 CPC 1908
संहिता का राजस्व न्यायालय को लागू होना , के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया है
(a) धारा 6
(b) धारा 7
( c ) धारा 8
( d ) धारा 5 ☑️

LEGALBUZZ QUIZ 16
🔰 CONTRACT ACT 1872
भारतीय संविदा अधिनियम , 1872 के तहत समाश्रित संविदा के संबंध में धाराएँ हैं
(a) 31 से 37 तक
(b) 32 से 37 तक
( c ) 31 से 36 तक ☑️
( d ) 30 से 36 तक

LEGALBUZZ QUIZ 17
🔰 CONTRACT ACT 1872
व्यापार में अवरोध डालने वाले करार होते हैं
(a) शून्य ☑️
(b) शून्यकरणीय है
( c ) वैध
( d ) अवैध
💡 Sec 27

LEGALBUZZ QUIZ 18
🔰 TP 1882
सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम के अन्तर्गत दान जिसमें वर्तमान एवं भावी सम्पत्तियाँ समाविष्ट हों –
(a) पूर्णतः शून्य है
(b) भाव सम्पत्ति की सीमा तक शून्य है ☑️
( c ) भावी सम्पत्ति की सीमा तक शून्यकरणीय है
( d ) वर्तमान सम्पत्ति की सीमा तक शून्यकरणीय एवं भावी सम्पत्ति की सीमा तक शून्य है

LEGALBUZZ QUIZ 19
🔰 TP 1882
एक पट्टा किया जा सकता है –
(a) केवल एक निश्चित अवधि के लिए
(b) केवल शाश्वत काल के लिए
( c ) उपरोक्त में से कोई नहीं
( d ) ‘ अ ‘ एवं ‘ ब ‘ दोनों ☑️
💡 Sec 105

LEGALBUZZ QUIZ 20
🔰 CONSTITUTION भारतीय संविधान समर्पित है –
(a) संविधान सभा को
(b) संसद को
( c ) सम्पूर्ण मानव समाज को
( d ) भारत के लोगों को ☑️

⏳ पिछले लीगल बज्ज ऑनलाइन मॉक टेस्ट

UPDATE EVERY WEEK
IMG-20221011-WA0005
IMG_20230604_163927_057
IMG-20221011-WA0000

TAGS

#IPC1860 #CRPC1973 #CPC1908 #EVIDENCEACT1872 #CONSTITUTION #TRANSFEROFPROPERTYACT1882 #CONTRACTACT1872 #LIMITATIONACT1963 #SPECIFICRELIFACT #JUDICIARY #LAWEXAM #ONLINEMOCKTEST #JUDGE #LEGALBUZZNOW #ADVOCATELAW #JUSTICE #LEGALPROFESSION #COURTS #JUDICIAL #LAWYERS #LEGAL #LAWYER #LAWFIRM #SUPREMECOURT #COURT #LAWSTUDENTS #INDIANLAW #SUPREMECOURTOFINDIA #UGCNET #GK #ONLINELAWCOUCHING #LAWSTUDENTS #SPECIALOFFER #CRIMINALLAW #HUMANRIGHTS #CRPC #INTELLECTUALPROPERTY #CONSTITUTIONOFLNDIA #FAMILYLAW #LAWOFCONTRACT #PUBLICINTERESTLAWYERING #TRANSFEROFPROPERTY #LAWOFTORTS #LAWOFCRIME #COMPANYLAW #LEGALSCHOOL #ELEARNING #LAW #ONLINEEDUCATION #DIGITALLAWSCHOOL #LAWSCHOOL #LEGAL #ONLINELEGALPLATFORM #INDIALAW #DIGITALLNDIA FOR RJS MPCJ UPPCSJ CHATTISGARAH UTRAKHAND JHARKHAND BIHAR JUDICIARY EXAMS RJS MPCJ UPCJ LAW COACHING JAIPUR JUDICIARY EXAM LAW QUIZ free online mock test for civil judge pcs j online test in hindi delhi judicial services mock test up pcs j online test

Website Total Views

  • 1,736,915
📢 DAILY VIBES