जुडिशरी एग्जाम स्कोर बूस्टर लीगल बज्ज मॉक टेस्ट 37 (हिन्दी में)

जुडिशरी एग्जाम स्कोर बूस्टर लीगल बज्ज मॉक टेस्ट 37 (हिन्दी में)
TOTAL TEST DURATION-10 MINUTE
TOTAL MARKS-20
CHACK YOUR RANK AFTER COMPLETE MOCK TEST
Leaderboard: जुडिशरी एग्जाम स्कोर बूस्टर लीगल बज्ज मॉक टेस्ट 37 (हिन्दी में)
Pos. | Name | Entered on | Points | Result |
---|---|---|---|---|
Table is loading |
LEGALBUZZ QUIZ 1
📋 IPC 1860
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376(b) के अंतर्गत दण्डनीय अपराध का, पति के
विरुद्ध, संज्ञान किसी न्यायालय द्वारा नहीं लिया जाएगा जब तक कि परिवाद
पेश नहीं किया जाता है
(a) पत्नी के पिता द्वारा
(b) पत्नी के अन्य रिश्तेदारों द्वारा
(c) उसकी पत्नी द्वारा ☑️
(d) किसी NGO द्वारा
👉 sec 376(b)
यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है, तो कृपया हमें -piyushv05@gmail.com पर मेल करके बताएं !
LEGALBUZZNOW ONLINE MOCK TEST FEATURED-
सभी मॉक टेस्ट न्यायिक सेंवाओ में चयनित विधार्थियो द्वारा तैयार किये गए हैं ।
legalbuzznow.com के नियमित मॉक टेस्ट से स्वयं का आकलन करें
जानिए हर मॉक टेस्ट के बाद अपनी आॅल इंडिया रेंक legalbuzznow.com के नियमित मॉक टेस्ट से स्वयं का आकलन करें
LEGALBUZZNOW के Hindi Online Law Questions Mock Test Platform पर आपका स्वागत हैं. All India Judiciary Exam Preparation & Law Job Alerts को समर्पित वेबसाइट है | यह वेबसाइट प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे RJS,MPCJ, UPPCSJ,Uttarakhand,Jharkhand, Chatisgarh Judicial Service Civil Judge & Higher Judiciary Exam इत्यादि प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है |
LEGALBUZZ QUIZ 2
📋 IPC 1860
माता के गर्भ में स्थित शिशु की मृत्यु कारित करना- ( अ ) सदैव मानववध है
( ब ) मानववध है यदि आशय गर्भपात करना हो ( स ) सदोष मानववध है
( द ) सदोष मानववध है , यदि ऐसे शिशु का कोई भाग बाहर निकल आया हो , यद्यपि उस शिशु ने श्वास न ली हो या वह पूर्णतः उत्पन्न न हुआ हो ☑️
👉 sec 299 का स्पष्टीकरण 3
LEGALBUZZ QUIZ 3
📋 IPC 1860
निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में शरीर की व्यक्तिगत प्रतिरक्षा मृत्यु कारित करने तक विस्तृत है ?
( अ ) साधारण उपहति कारित करने की युक्तियुक्त आशंका में
( ब ) साधारण चोरी कारित करने की युक्तियुक्त आशंका में
( स ) सदोष अवरोध कारित करने की युक्तियुक्त आशंका में
( द ) तेजाब फेंकने या प्रयोग करने या उसके प्रयत्न पर गंभीर उपहति की युक्तियुक्त आशंका में ☑️
👉 धारा 100 का पेरा 7
LEGALBUZZ QUIZ 4
📋 CRPC 1973
निम्न में से दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा के अंतर्गत सत्र न्यायालय को मामला सुपुर्द हुए बिना संज्ञान लेने की आरंभिक क्षेत्राधिकारिता है?
(a) 199(2) ☑️
(b) 190
(c) 201
(d) 193
LEGALBUZZ QUIZ 5
📋 CRPC 1973
दण्ड प्रक्रिया संहिता , 1973 की धारा 460 के अन्तर्गत कौन – सी अनियमितता कार्यवाही को दूषित नहीं करती ?
( अ ) परिशांति कायम रखने के लिए प्रतिभूति की माँग करना ।
( ब ) सदाचारी बने रहने के लिए विधिपूर्ण आबद्ध व्यक्तियों को उन्मोचित करना ।
( स ) भरण – पोषण के लिए आदेश देना ।
( द ) धारा 94 के अधीन तलाशी वारण्ट जारी करना ।☑️
LEGALBUZZ QUIZ 6
📋 CRPC 1973
A पर B को लूटने तथा स्वेच्छया उपहति कारित करने का आरोप है । क्या A के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता , 1860 की धारा 323 , 392 , 394 के अधीन अपराधों के लिए पृथक् आरोप लगाया जा सकेगा ?
( अ ) हाँ ☑️
( ब ) नहीं
( स ) सत्र न्यायालय की पूर्व अनुमति से
( द ) न्यायालय के विवेक पर निर्भर करता है
👉 sec 218
LEGALBUZZ QUIZ 7
📋 EVIDENCE ACT 1872
” अवांछनीय विधि से प्राप्त साक्ष्य ग्राह्य है , यदि यह अन्यथा सुसंगत है । ” न्यायालय ने यह कहा-
( अ ) पुष्पादेवी एम . जाटिया बनाम एम . एल . वाधवा ☑️
( ब ) हरप्रसाद बनाम शिवदयाल
( स ) कल्पनाथ राय बनाम महाराष्ट्र राज्य
( द ) रोनी बनाम महाराष्ट्र राज्य
LEGALBUZZ QUIZ 8
📋 EVIDENCE ACT 1872
निम्न में से कौन – सा तथ्य साक्ष्य अधिनियम की धारा 10 के अन्तर्गत सुसंगत है ?
( अ ) वह तथ्य जिनसे प्रारम्भिक जानकारी प्राप्त होती है ।
( ब ) वे तथ्य जिनसे व्यक्ति की वस्तु या पहचान सुनिश्चित होती है ।
( स ) वे तथ्य जो पक्षकारों के संबंध को दर्शाते हों ( द ) वे तथ्य जिनसे दुस्संधि करने का आभास होता है । ☑️
👉 sec 10
LEGALBUZZ QUIZ 9
📋 EVIDENCE ACT 1872
साक्ष्य अधिनियम में ‘ साबित नहीं हुआ ‘ का क्या अर्थ है ?
( अ ) तथ्य का अस्तित्व नहीं है ।
( ब ) अस्तित्व का नहीं होना संभावित है ।
( स ) न्यायालय को संदेह है ।
( द ) तथ्य न तो साबित हो और न ही नासाबित हो ☑️
👉 sec 3 खंड 9
LEGALBUZZ QUIZ 10
📋 CPC 1908
सिविल प्रक्रिया संहिता प्रभाव रखती है
( अ ) भविष्यलक्षी प्रभाव
( ब ) भूतलक्षी प्रभाव
( स ) भविष्यलक्षी एवं भूतलक्षी दोनों ☑️
( द ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
LEGALBUZZ QUIZ 11
📋 CPC 1908
वादियों के कुसंयोजन से अभिप्राय है –
( अ ) आवश्यक व्यक्तियों को पक्षकार बनाया जाना
( ब ) आवश्यक व्यक्तियों को पक्षकार नहीं बनाया जाना
( स ) अनावश्यक व्यक्तियों को पक्षकार बना दिया जाना ☑️
( द ) एक से अधिक वादियों को एक साथ सम्मिलित किया जाना
👉 order 1 rule 9
LEGALBUZZ QUIZ 12
📋 CPC 1908
एक आदेश जो बिना क्षेत्राधिकार के पारित किया गया है , कुछ पक्षकारों के पक्ष में अन्तिम होता है क्या सी . पी . सी . के तहत पूर्व न्याय का सिद्धान्त ऐसे आदेश को उन्हीं पक्षकारों के बीच लागू होगा ? ( अ ) हाँ
( ब ) नहीं ☑️
( स ) वाद के प्रकृति पर निर्भर है
( द ) यह न्यायालय का स्वविवेक है
👉 sec 11
LEGALBUZZ QUIZ 13
📋 CONSTITUTION
सर्वोच्च न्यायालय के किस निर्णय ने भारत के संविधान की आधारभूत संरचना के सिद्धान्त का वर्णन किया ?
( अ ) आई . सी . गोलकनाथ वि . पंजाब राज्य ( ब ) केशवानन्द भारती वि . केरल राज्य ☑️
( स ) मिनर्वा मिल्स वि . भारत संघ
( द ) इंदिरा नेहरू गाँधी वि . राजनारायण
LEGALBUZZ QUIZ 14
📋 CONSTITUTION
निम्नांकित में से कौन – सा अधिकार मूल अधिकार के भाग के रूप में मान्य है ?
( अ ) समाचार पत्रों का वितरण
( ब ) व्यावसायिक विज्ञापनों का प्रकाशन
( स ) ‘ दूरदर्शन ‘ पर फिल्मों का प्रदर्शन
( द ) उपर्युक्त सभी ☑️
👉 Article 19(1)
LEGALBUZZ QUIZ 15
📋 CONSTITUTION
निम्नलिखित में से कौन – सा भारतीय संविधान के अंतर्गत एक मौलिक अधिकार नहीं है ?
( 1 ) समानता का अधिकार
( 2 ) धामिक स्वतंत्रता का अधिकार
( 3 ) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
( 4 ) समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता ( अ ) ( 1 ) ( 2 ) एंव ( 1 )
( ब ) केवल ( 1 )
( स ) केवल ( 4 ) ☑️
( द ) केवल ( 2 )
👉 Article 14,35,39 a
LEGALBUZZ QUIZ 16
📋 CONSTITUTION
जब कोई संविधान संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद राष्ट्रपति को भेजा जाता है तो राष्ट्रपति –
( अ ) अनुमति देने के लिए बाध्य है ☑️
( घ ) अनुमति देने के लिए बाध्य नहीं है
( स ) विधेयक को संसद द्वारा पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकता है
( द ) विधेयक को अनिश्चित काल तक अपने पास लम्बित रख सकता है
👉 Article 368
LEGALBUZZ QUIZ 17
📋 IPC 1860
भारतीय दण्ड संहिता का प्रथम प्रारूप किसने तैयार किया था ?
( अ ) केनिंग
( व ) स्टीफेन
( स ) बैटिक
( द ) मैकाले ☑️
LEGALBUZZ QUIZ 18
📋 CRPC 1973
दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन – सा कथन सही नहीं है ?
( अ ) जहाँ कोई निजी या अन्य अधिकृत व्यक्ति किसी अभियुक्त को बन्दी बनाकर पुलिस की अभिरक्षा में देने का अधिकार रखता है , वहाँ ऐसा निजी व्यक्ति बन्दी व्यक्ति की तलाशी भी ले सकता है ☑️
( ब ) ‘ न्यायिक कार्यवाही ‘ के अन्तर्गत जाँच तथा परीक्षण दोनों सम्मिलित हैं
( स ) परिवाद किसी भी न्यायालय द्वारा किया जा सकता है तथा यह आवश्यक नहीं है कि पीड़ित व्यक्ति ही परिवाद करे
( द ) आरोप केवल वारण्ट केस में विरचित किए जाते हैं , छोटे – छोटे समय वादों में आरोप पत्र की विरचना की आवश्यकता नहीं होती
👉 sec 143
LEGALBUZZ QUIZ 19
📋 CPC 1908
निम्नलिखित में से कौन अभिवचन का नियम नहीं है ?
( अ ) तथ्यों का अभिवचन करें , विधि का नहीं ( ब ) विधि का कथन करें और तथ्यों का अभिवचन करें ☑️
( स ) केवल सारभूत तथ्यों का अभिवचन करें
( द ) तथ्यों का अभिवचन करें , साक्ष्य का नहीं
👉 order 6
LEGALBUZZ QUIZ 20
📋 EVIDENCE ACT 1872
पुलिस ऑफिसर से की गई संस्वीकृति साक्ष्य में ग्राह्य होती है , यदि वह
( अ ) मजिस्ट्रेट की साक्षात् उपस्थिति में की गई है ( ब ) अभियुक्त द्वारा की गई संस्वीकृति का उतना भाग जितने से तथ्यों का पता चलता है
( स ) उपर्युक्त दोनों परिस्थितियों में ☑️
( द ) दोनों में साक्ष्य ग्राह्य नहीं होगा
👉 sec 26,27
