जुडिशरी एग्जाम स्कोर बूस्टर EVIDENCE ACT 1872 लीगल बज्ज मॉक टेस्ट 29

जुडिशरी एग्जाम स्कोर बूस्टर EVIDENCE ACT 1872 लीगल बज्ज मॉक टेस्ट 29
TOTAL TEST DURATION-10 MINUTE
TOTAL MARKS-20
CHACK YOUR RANK AFTER COMPLETE MOCK TEST
Leaderboard: जुडिशरी एग्जाम स्कोर बूस्टर EVIDENCE ACT 1872 लीगल बज्ज मॉक टेस्ट 29
Pos. | Name | Entered on | Points | Result |
---|---|---|---|---|
Table is loading |
LEGAL BUZZ QUIZ 1▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
संस्वीकृती ग्राह्य होती है
( अ ) गुप्त रखने का वचन देकर कराई जाती है । ( ब ) अभियुक्त उन्मुक्त है ।
( स ) यदि अभियुक्त को उसकी संस्वीकृति के बारे में उसके हक की जानकारी नहीं दी गई है
( द ) उपरोक्त सभी ☑
▶ धारा 29 गोपनीयता आदि के वचन पर की गई संस्वीकृति-धारा 29 के अनुसार संस्वीकृति सुसंगत रहती है , चाहे इसे गुप्त रखने के वचन के माध्यम से प्राप्त किया गया हो ।
निम्नलिखित परिस्थितियों के बावजूद भी संस्वीकृति सुसंगत रहती है
1 . गोपनीयता का वचन देकर प्राप्त की गई हो , या 2. उससे कपट करके प्राप्त की गई हो , या
3. जब वह नशे में हो , तब प्राप्त की गई हो , या
4. ऐसे प्रश्न के उत्तर में की गई थी , जिसका उत्तर देने के लिए वह बाध्य नहीं था या ऐसी चेतावनी नहीं दी गई थी कि वह कुछ कहने के लिए बाध्य नहीं है ।
LEGAL BUZZ QUIZ 2▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
षड्यंत्रकारी द्वारा सामान्य आशय के सन्दर्भ में कही गई या लिखी गई किसी बात की सुसंगतता होती है
( अ ) धारा 10 के अन्तर्गत ☑
( ब ) धारा 9 के अन्तर्गत
( स ) धारा 8 के अन्तर्गत
( द ) धारा 11 के अन्तर्गत
▶ सामान्य परिकल्पना के बारे में षड्यंत्रकारी द्वारा कही या की गई बातें ( धारा 10 ) * : जहाँ कि यह विश्वास करने का युक्तियुक्त आधार है कि दो या अधिक व्यक्तियों ने अपराध या अनुयोज्य दोष करने के लिए मिलकर षड्यन्त्र किया है , वहीं उनके सामान्य आशय के बारे में उनमें से किसी एक व्यक्ति द्वारा उस समय के पश्चात् , जब ऐसा आशय उनमें से किसी एक ने प्रथम बार मन में धारण किया , कही गई , या लिखी गई कोई बात उन व्यक्तियों में से हर एक व्यक्ति के विरुद्ध , जिनके बारे में विश्वास किया जाता है कि उन्होंने इस प्रकार षड्यन्त्र किया है , षड्यन्त्र का अस्तित्व साबित करने के प्रयोजनार्थ उसी प्रकार सुसंगत तथ्य है , जिस प्रकार यह दर्शित करने के प्रयोजनार्थ कि ऐसा कोई व्यक्ति उसका पक्षकार था । | इस प्रकार कहा जा सकता है कि सामान्य परिकल्पना के बारे में षड्यन्त्रकारी द्वारा कही गई या की गई या लिखी गई कोई बात केवल उसी स्थिति में सुसंगत हो सकती है , जब बातों का समाधान हो जाए , अर्थात – 1 . न्यायालय को विश्वास करने का युक्तियुक्त आधार हो कि दो या अधिक व्यक्तियों ने मिलकर षड्यन्त्र किया है । 2 . वह पड्यन्त्र किसी अपराध को या किसी अनुयोज्य दोष या अपकार को करने के लिए किया गया ।
3 . यह कि प्रश्नगत कही गई या की गई या लिखी गई कोई बात उस समय के पश्चात् की गई जब षड्यन्त्र का आशय ऐसे षड्यन्त्रकारियों में से किसी एक पड्यन्त्रकारी ने प्रथम वार मन में घारण । किया । 4 . यह कि , कही गई , की गई , या लिखी गई कोई बात षड्यन्त्रकारी के सामान्य आशय के बारे में हो । ऐसी कही गई , की गई या लिखी गई किसी बात का साक्ष्य निम्न प्रयोजनों के लिए दिया जा सकता है , अर्थात् – ( i ) यह कि , षड्यंत्र के अस्तित्व को साबित किया जाए , और । ( ii ) यह कि , यह प्रदर्शित किया जाए कि कोई विशेष व्यक्ति षड्यन्त्र का पक्षकार था ।
LEGAL BUZZ QUIZ 3▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
साक्ष्य विधि में निम्नलिखित में से कौन शामिल है ? ( अ ) विवेक के साधारण नियम
( ब ) साक्ष्य के विधिक नियम ☑
( स ) तर्क के नियम
( द ) उपर्युक्त सभी
LEGAL BUZZ QUIZ 4▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
शिनाख्त परेड किसके द्वारा ली जाती है ?
( अ ) पुलिस अधिकारी
( ब ) मजिस्ट्रेट
( स ) कोई भी नागरिक
( द ) इनमें से कोई भी ☑
▶ व्याख्या – कोई भी व्यक्ति परीक्षण – शिनाख्त कर सकता है । ( रामकिशन बनाम बम्बई प्रदेश )
LEGAL BUZZ QUIZ 5▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
न्यायालय को दिया गया शपथ पत्र
( अ ) साक्ष्य नहीं है ☑
( ब ) साक्ष्य है
( स ) केवल एक लिखित कथन है
( द ) एक सबूत है
▶ प्रमाणित कार्यो प्रतियों के पेश करने द्वारा दस्तावेजों का सबूत ( धारा 77 ) ऐसी प्रमाणित प्रतियाँ उन लोक दस्तावेजों की या उन लोक – दस्तावेज के भागों की अन्तर्वस्तु के सबूत में पेश की जा सकेगी , जिनकी वे प्रतियां होना तात्पर्यित है ।
LEGAL BUZZ QUIZ 6▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
” दि ब्राइड इन द बाथ ‘ वाद भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा पर आधारित है ?
( अ ) धारा 16
( ब ) धारा 15 ☑
( स ) धारा 14
( द ) धारा 11
▶ कार्य आकस्मिक या साशय था इस प्रश्न पर डालने वाले तथ्य ( धारा 15 ) * : जबकि प्रश्न यह है कि कार्य आकस्मिक या साशय था या किसी विशिष्ट ज्ञान या आशय से किया गया था , तब यह तथ्य कि ऐसा कार्य समरूप घटनाओं को आवली का भाग था , जिनमें से हर एक घटना के साथ वह कार्य करने वाला व्यक्ति संपृक्त था , सुसंगत है । । । । घारा 15 के आवश्यक तत्व निम्नलिखित हैं 1 . मामले में प्रश्नगत यह होना चाहिए कि क्या विवाद्यक कार्य दुर्घटनावश या किसी त्रुटिवश हो गया । था । 2 . अन्य कार्य की प्रकृति तथा प्रश्नगत कार्य की प्रकृति समान होनी चाहिए । 3 . अन्य कार्य , प्रश्नगत कार्य के समय के बिन्दु पर , पर्याप्त रूप से निकटस्थ होना चाहिए । 4 . प्रश्नगत कार्य एक रूप कार्यों का इस प्रकार अंग साबित किया जाना चाहिए कि ये कार्य एक योजनाबद्ध आचरण के कार्य प्रतीत हों । ।
LEGAL BUZZ QUIZ 7▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
उपधारणा कर सकेगा ( May Presume ) का तात्पर्य है
( अ ) विधि की उपधारणा
( ब ) तथ्य की उपधारणा
( स ) मिश्रित उपधारणा ☑
( द ) अखण्डनाय उपधारणा
▶ व्याख्या – उपधारणा कर सकेगा का तात्पर्य है कि न्यायालय को कोई तथ्य का अनुमान करने या न करने का विवेकाधिकार है । उपधारणा कर सकेगा । तथ्य की या प्राकृतिक उपधारणा है ।
LEGAL BUZZ QUIZ 8▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
विवाहित स्थिति के दौरान में की गई संसूचनाओं के संबंध में प्रावधान किया गया है
( अ ) धारा 120 में
( ब ) धारा 121 में
( स ) धारा 122 में ☑
( द ) धारा 123 में
▶ विवाहित स्थिति के दौरान में की गई संसूचनायें ( धारा 122 ) * * * * : कोई भी व्यक्ति , जो विवाहित है । या जो विवाहित रह चुका है , किसी संसूचना को ( 1 ) जो किसी व्यक्ति द्वारा , जिससे वह विवाहित है या रह चुका है , विवाहित स्थिति के दौरान में उसे दी । गई थी , प्रकट करने के लिए विवश न किया जाएगा , और । | ( 2 ) न वह किसी ऐसी संसूचना को प्रकट करने के लिए अनुज्ञात किया जाएगा , सिवाय-( क ) जबकि वह व्यक्ति , जिसने वह संसूचना दी है या उसका हित – प्रतिनिधि सम्मत न हो , या ( ख ) उन वादों में , जो विवाहित व्यक्तियों के बीच हों , या ( ग ) उन कार्यवाहियों में , जिसे एक विवाहित व्यक्ति दूसरे के विरुद्ध किये गये किसी अपराध के | लिए अभियोजित है ।
LEGAL BUZZ QUIZ 9▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
साक्ष्य अधिनियम के कौन से प्रावधानों में इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख से संबंधित सबूत के लिए विशेष प्रावधान जोड़ा गया ?
( अ ) धारा 65A और 65B ☑
( ब ) धारा 64
( स ) धारा 86
( द ) धारा 116
▶ धारा 65A और 65B-
इलेक्ट्रानिक अभिलेख से संबंधित साक्ष्य के बारे में विशेष प्रावधान * ( धारा 65 – क ) * * * : इलेक्ट्रानिक अभिलेखों की अन्तर्वस्तुएँ धारा 65 – ख के प्रावधानों के अनुसार साबित की जा सकेंगी । । इलेक्ट्रॉनिक अभिलेखों की ग्राह्यता ( धारा 65 – ख ) * * * * – ( 1 ) इस अधिनियम में किसी बात के होते । हुए भी किसी इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख में अंतर्विष्ट किसी सूचना को भी , जो कम्प्यूटर द्वारा उत्पादित और किसी कागज पर मुद्रित , प्रकाशीय या चुम्बकीय मीडिया में भण्डारित , अभिलिखित या नकली की गई हो ( जिसे इसमें इसके पश्चात् । कम्प्यूटर निर्गम कहा गया है ) , तब तक दस्तावेज समझा जाएगा , यदि प्रश्नगत सूचना और कम्प्यूटर के संबंध में इस धारा में उल्लिखित शतें पूरी कर दी जाती हैं और वह मूल की किसी अंतर्वस्तु या उसमें कथित किसी तथ्य
भारतीय साक्ष्य अधिनियम , 1872 D – 42 के साक्ष्य के रूप में , जिसका प्रत्यक्ष साक्ष्य ग्राह्य होता , अतिरिक्त सबूत या मूल को पेश किए बिना ही कि । ‘ कार्यवाहियों में ग्राम होगा । | ( 2 ) कम्प्यूटर निर्गम की बाबत् उपधारा ( 1 ) में वर्णित शर्ते निम्नलिखित होंगी , अर्थात ( क ) सूचना से युक्त कम्प्यूटर निर्गम , कम्प्यूटर द्वारा उस अवधि के दौरान उत्पादित किया गया था , जिसमें उस व्यक्ति द्वारा जिसका कम्प्युटर के उपयोग पर विधिपूर्ण नियंत्रण था , उस अवधि में नियमित रूप से किए गए किसी क्रियाकलाप के प्रयोजन के लिए सूचना भंडारित करने या प्रसंस्करण करने के लिए नियमित रूप से कम्प्यूटर का उपयोग किया गया था ; । ( ख ) उक्त अवधि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख में अंतर्विष्ट किस्म की सूचना या उस किस्म की जिससे इस प्रकार अंतर्विष्ट सूचना व्युत्पन्न प्राप्त की जाती है , उत्त क्रियाकलापों के सामान्य अनुक्रम में कम्प्यूटर में नियमित रूप से भरी गई थी । ( ग ) उक्त अवधि के महत्वपूर्ण भाग में आद्योपांत , कम्प्यूटर समुचित रूप से कार्य कर रहा था अथवा यदि नहीं तो उस अवधि के उस भाग की वायत् , जिसमें कम्प्यूटर समुचित रूप से कार्य नहीं कर रहा था या वह उस अवधि में प्रचलन में नहीं था , ऐसी अवधि नहीं थी , जिसमें इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख या उसकी अंतर्वस्तु की शुद्धता प्रभावित होती हो ; और ( घ ) इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख में अंतर्विष्ट सूचना ऐसी सूचना से पुनः उत्पादित या व्युत्पन्न की जाती है , जिसे उक्त क्रियाकलापों के सामान्य अनुक्रम में कम्प्यूटर में भरा गया था । | ( 3 ) जहाँ किसी अवधि में उपधारा ( 2 ) के खण्ड ( क ) में यधाउल्लिखित उस अवधि के दौरान नियमित रूप से किए गए किन्ही क्रियाकलापों के प्रयोजनों के लिए सूचना के भण्डारण या प्रसंस्करण का कार्य कम्प्यूटरों द्वारा नियमित रूप से निष्पादित किया गया था , चाहे वह = ( क ) उस अवधि में कम्प्यूटरों के प्रचालन के संयोजन द्वारा ; या ( ख ) उस अवधि में उत्तरोत्तर प्रचालित विभिन्न कम्प्यूटरों द्वारा ; या ( ग ) उस अवधि में उत्तरोत्तर प्रचलित कम्प्युटरों के विभिन्न संयोजनों द्वारा ; या ( घ ) उस अवधि में उत्तरोत्तर प्रचालन को अंतर्वलित करते हुए किसी अन्य रीति में हो , चाहे वह एक या अधिक कम्प्यूटरों और एक या अधिक कम्प्यूटरों के संयोजनों द्वारा किसी भी क्रम में हो , उस अवधि के दौरान उस प्रयोजन के लिए उपयोग किए गए सभी कम्प्यूटर इस धारा के प्रयोजनों के लिए एकल कम्प्यूटर के रूप में माने जाएंगे और इस धारा में कम्प्यूटर के प्रति निर्देश का तदनुसार अर्थ लगाया जाएगा । ( 4 ) किन्हीं कार्यवाहियों में जहाँ इस पारी के आधार पर साक्ष्य में विवरण दिया जाना वांछित है . ‘ निम्नलिखित बातों में से किसी बात को पूरा करते प्रमाण – पत्र , अर्थात् – । ( क ) विवरण से युक्त इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख की पहचान करना और रीति का वर्णन करना , जिससे इसका । उत्पादन किया गया था । ( ख ) उस इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख के उत्पादन में अन्तर्वलित किसी युक्ति को ऐसी विशिष्टियों देना , जो । यह दर्शित करने के प्रयोजन के लिए समुचित हों कि इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख का कम्प्यूटर द्वारा उत्पादन । किया गया था । ( ग ) ऐसे विषयों में से किसी पर कार्यवाही करना , जिससे उपधारा ( 2 ) में उल्लिखित शर्ते संबंधित हैं , और किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के लिए तात्पर्यित होना , जो ससंगत युक्ति के प्रचालन या ससंगत क्रियाकलाप के प्रबंप के ( जो भी समुचित हाँ ) संबंध में उत्तरदायी पदीय हैसियत में हो , प्रमाण पत्र में किसी विषय का साक्ष्य होगा और इस उपधारा के प्रयोजनों के लिए किसी ऐसे विषय के लिए यह कथन पर्याप्त होगा कि यह कथन करने वाले व्यक्ति के सर्वोत्तम ज्ञान और विश्वास के आधार पर कहा गया है । ( 5 ) इस धारा के प्रयोजनों के लिए – ( क ) सूचना किसी कम्प्यूटर को प्रदान की गई समझी जाएगी , यदि यह किसी समुचित रूप से प्रदाय की गई है , चाहे इस प्रकार किया गया प्रदाय सीये ( मानव हस्तक्षेप सहित या रहित ) या किसी समुचित उपस्कर के माध्यम द्वारा किया गया हो । ( ख ) चाहे किसी पदधारी किए गए क्रियाकलापों के अनुक्रम में सूचना इसके भंडारित या प्रसंस्कृत किए जाने की दृष्टि से उक्त क्रियाकलापों के अनुक्रम से अन्यथा प्रचालित कम्प्यूटर द्वारा उक्त क्रियाकलाप के प्रयोजनों के लिए प्रदाय की जाती है । वह सूचना यदि सम्यक् रूप से उस कम्प्यूटर को प्रदाय की जाती है तो उन क्रियाकलापों के अनुक्रम में प्रदाय की गई समझी जाएगी । ( ग ) कम्प्यूटर उत्पाद को कम्प्यूटर द्वारा उत्पादित समझा जाएगा , चाहे यह इसके द्वारा सीये उत्पादित हो ( मानव मध्यक्षेप सहित या रहित ) या किसी समुचित उपस्कार के माध्यम से हो । स्पष्टीकरण – धारा के प्रयोजनों के लिए अन्य सूचना से व्युत्पन्न की गई सूचना के प्रति कोई निर्देश परिकलन , तुलना या किसी अन्य प्रक्रिया द्वारा उससे व्युत्पन्न के प्रति निर्देश देगा ।
LEGAL BUZZ QUIZ 10▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
साक्ष्य अधिनियम की धारा 30 के अधीन एक अभियुक्त की संस्वीकृति सह – अभियुक्त के विरुद्ध प्रयुक्त हो जाती है – .
( अ ) अनुश्रुत साक्ष्य के रूप में
( ब ) केवल संपोषक साक्ष्य के रूप में ☑
( स ) सारभूत साक्ष्य के रूप में
( द ) उपरोक्त में से कोई नहीं
▶ धारा 30 के अन्तर्गत एक अभियुक्त द्वारा की गई संस्वीकृति किसी सह अभियुक्त के विरुद्ध मूल साक्ष्य नहीं है और उसका केवल सम्पोषक महत्व है । ( कल्पनाथ राय बनाम राज्य , 1997 )
LEGAL BUZZ QUIZ 11▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
स्वीकृतियाँ –
( अ ) स्वीकृत विषयों का निश्चायक सबूत नहीं है ☑
( ब ) स्वीकृत विषयों का निश्चायक सबूत है ।
( स ) विबन्ध के रूप में प्रवर्तित नहीं होती है
( द ) किसी महत्व की नहीं है
▶ व्याख्या – स्वीकृतियाँ , स्वीकृत विषयों का निश्चायक सबूत है , किन्तु विबन्ध के रूप में प्रवर्तित हो सकेंगे । ( धारा 31 )
LEGAL BUZZ QUIZ 12▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
साक्षियों की परीक्षाओं का सही क्रम क्या है ?
( अ ) मुख्य परीक्षा , पुनः परीक्षा , प्रतिपरीक्षा
( ब ) मुख्य परीक्षा , प्रति परीक्षा , पुनः परीक्षा ☑
( स ) प्रति परीक्षा , पुनः परीक्षा , मुख्य परीक्षा
( द ) पुनः परीक्षा , प्रति परीक्षा , मुख्य परीक्षा
▶ परीक्षाओं का क्रम ( धारा 138 ) * : साक्षियों से प्रथमतः मुख्य परीक्षा होगी , तत्पश्चात् ( यदि प्रतिपक्षी ऐसा चाहे तो ) प्रतिपरीक्षा होगी , तत्पश्चात् ( यदि उसे बुलाने वाला पक्षकार ऐसा चाहे तो ) पुनः परीक्षा होगी । मुख्य परीक्षा । प्रति परीक्षा । पुनः परीक्षा । मुख्य परीक्षा और प्रतिपरीक्षा को सुसंगत तथ्यों से संबंधित होना होगा , किन्तु प्रतिपरीक्षा का उन तथ्यों तक सीमित रहना आवश्यक नहीं है , जिनकी साक्षी ने अपनी मुख्य परीक्षा में परिसाक्ष्य दिया है । । | पुनः परीक्षा की दिशा – पुनः परीक्षा उन बातों के स्पष्टीकरण के प्रति उद्दिष्ट होगी , जो प्रति परीक्षा में निर्दिष्ट हुए हों तथा यदि पुनः परीक्षा में न्यायालय की अनुज्ञा से कोई नई बात प्रविष्ट की गई हो तो प्रतिपक्षी उस बात के बारे में अतिरिक्त प्रतिपरीक्षा कर सकेगा ।
LEGAL BUZZ QUIZ 13▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
निम्नलिखित में से कौन साक्ष्य अधिनियम , 1872 की धारा 14 के अन्तर्गत मानसिक दशा दर्शाने के रूप में वर्णित नहीं है ?
( अ ) दुराशय
( ब ) हेतुक ☑
( स ) सद्भाव
( द ) उपेक्षा
▶धारा 14 स्वयं मन की दशा के निम्न प्रकारों का उल्लेख करती है , आशय , ज्ञान , सद्भाव , उपेक्षा , उतावलापन , वैमनस्य , सदिच्छा , शरीर की दशा , शारीरिक संवेदना आदि ।
LEGAL BUZZ QUIZ 14▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
साक्ष्य अधिनियम की धारा 116 के अन्तर्गत किराएदार . . . . . . . . . . . . . को चुनौती देने से विबन्धित है ? |
( अ ) किरायेदारी
( ब ) भू – स्वामी का स्वत्व ☑
( स ) किराए की दर
( द ) उपरोक्त सभी
▶ ( धारा 116 ) * : स्थावर सम्पत्ति के किसी भी अधिभारी को या ऐसे अभिधारी से व्युत्पन्न अधिकार से दावा करने वाले व्यक्ति को , ऐसी अभिवृति के चालू रहते हुए , इसका प्रत्याख्यान न करने दिया जाएगा कि ऐसे अभिघारी के भू – स्वामी का ऐसी स्थावर सम्पत्ति पर , उस अभिधृति । के आरम्भ पर हक था तथा किसी भी व्यक्ति को , जो किसी स्थावर सम्पत्ति पर उस पर कब्जाधारी व्यक्ति की अनुज्ञप्ति द्वारा आया है , इसका प्रत्याख्यान न करने दिया जाएगा कि ऐसे व्यक्ति को , उस समय , जब ऐसी अनुज्ञप्ति दी गई थी , ऐसे कब्जे का हक था ।
LEGAL BUZZ QUIZ 15▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
निम्नलिखित में से कौन – सा साक्ष्य अधिनियम की धारा 10 के अन्तर्गत सुसंगत है ?
( अ ) वह तथ्य जिनसे प्रारम्भिक जानकारी प्राप्त होती है ।
( ब ) वे तथ्य जिनसे व्यक्ति की वस्तु या पहचान सुनिश्चित होती है
( स ) वे तथ्य जो पक्षकारों के सम्बन्ध को दर्शाते हों ।
( द ) वे तथ्य जिनसे षड्यंत्र करने का आभास होता है ।☑
▶ सामान्य परिकल्पना के बारे में षड्यंत्रकारी द्वारा कही या की गई बातें ( धारा 10 ) * : जहाँ कि यह विश्वास करने का युक्तियुक्त आधार है कि दो या अधिक व्यक्तियों ने अपराध या अनुयोज्य दोष करने के लिए मिलकर षड्यन्त्र किया है , वहाँ उनके सामान्य आशय के बारे में उनमें से किसी एक व्यक्ति द्वारा उस समय के पश्चात् , जब ऐसा आशय उनमें से किसी एक ने प्रथम बार मन में धारण किया , कही गई , या लिखी गई कोई बात उन व्यक्तियों में से हर एक व्यक्ति के विरुद्ध , जिनके बारे में विश्वास किया जाता है कि उन्होंने इस प्रकार षड्यन्त्र किया है , षड्यन्त्र का अस्तित्व साबित करने के प्रयोजनार्थ उसी प्रकार सुसंगत तथ्य है , जिस प्रकार यह दर्शित करने के प्रयोजनार्थ कि ऐसा कोई व्यक्ति उसका पक्षकार था । इस प्रकार कहा जा सकता है कि सामान्य परिकल्पना के बारे में षड्यन्त्रकारी द्वारा कही गई या की गई या लिखी । कोई बात केवल उसी स्थिति में सुसंगत हो सकती है , जब बातों का समाधान हो जाए , अर्थात – 1 . न्यायालय को विश्वास करने का युक्तियुक्त आधार हो कि दो या अधिक व्यक्तियों ने मिलकर षडयन्त्र किया है । । 2 . वह षड्यन्त्र किसी अपराध को या किसी अनुयोज्य दोष या अपकार को करने के लिए किया गया ।
3 . यह कि प्रश्नगत कही गई या की गई या लिखी गई कोई बात उस समय के पश्चात् की गई जब षड्यन्त्र का आशय ऐसे षड्यन्त्रकारियों में से किसी एक षड्यन्त्रकारी ने प्रथम बार मन में धारण किया । । यह कि , कही गई , की गई , या लिखी गई कोई बात षड्यन्त्रकारी के सामान्य आशय के बारे में । 4 . । ऐसी कही गई , की गई या लिखी गई किसी बात का साक्ष्य निम्न प्रयोजनों के लिए दिया जा सकता अर्थात् – ( i ) यह कि , षड्यंत्र के अस्तित्व को साबित किया जाए , और । ( i ) यह कि , यह प्रदर्शित किया जाए कि कोई विशेष व्यक्ति षड्यन्त्र का पक्षकार था ।
LEGAL BUZZ QUIZ 16▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
निम्न में से कौन – सा प्राथमिक साक्ष्य है ? ।
( अ ) कमिश्नर ने रिपोर्ट तैयार कर उस पर हस्ताक्षर किए ☑
( ब ) मूल मेडिकल प्रमाण – पत्र से तैयार की गई प्रति
( स ) वसीयत की छाया प्रति
( द ) एक फोटोग्राफ को दूसरी फोटो से बड़ा करना
▶ प्राथमिक साक्ष्य ( धारा 62 ) * * : प्राथमिक साक्ष्य ( Primary Evidence ) वह है जिसे सर्वोत्तम साक्ष्य कहा जाता है एवं जो सम्भावित किसी भी परिस्थिति में प्रश्नगत तथ्य को सर्वाधिक निश्चितता प्रदान करे । धारा के अनुसार निम्नलिखित प्रकार के दस्तावेजी साक्ष्य प्राथमिक साक्ष्य हैं : अर्थात् – ( 1 ) न्यायालय के निरीक्षण के लिए पेश की गई दस्तावेज स्वयं अपने आप में एक प्राथमिक साक्ष्य ( 2 ) जहाँ कोई दस्तावेज कई मूल प्रतियों में बनाया जाये ( निष्पादित किया जाये ) , वहाँ हर एक मूल प्रति उस दस्तावेज का प्राथमिक साक्ष्य होता है । ( 3 ) जहाँ कोई दस्तावेज प्रतिलेख ( Counterpart ) के रूप में बनाया गया हो और एक प्रतिलेख पर एक पक्षकार ने और दूसरे प्रतिलेख पर दूसरे पक्षकार ने हस्ताक्षर किए हों तो प्रत्येक प्रतिलेख उन पक्षकारों के विरुद्ध , जिन्होंने जिस प्रतिलेख पर हस्ताक्षर किये गये हैं , प्राथमिक साक्ष्य है । । जहाँ कि अनेक दस्तावेज एक रूपात्मक प्रक्रिया द्वारा बनाये गये हैं , जैसा कि मुद्रण , शिलामुद्रण या फोटो चित्रण में होता है , वहाँ उनमें से हर एक शेष सबकी अन्तर्वस्तु का प्राथमिक साक्ष्य है , किन्तु जहाँ कि वे सब किसी सामान्य मूल की प्रतियां हैं , वहाँ वे मूल की अन्तर्वस्तु का प्राथमिक साक्ष्य नहीं होतीं ।
LEGAL BUZZ QUIZ 17▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
उच्चतम न्यायालय द्वारा वैकल्पिक विवाद निस्तारण प्रक्रियाओं तथा सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89 से संबंधित विधि घोषित की गई है-
( अ ) दिनेशकुमार बनाम युसूफ अली के मामले में ( ब ) एफकॉन इन्फ्रास्ट्रक्चर लि . बनाम चेरियन बरकी कन्सट्रक्शन कं , के मामले में ☑
( स ) बिमलेश बनाम न्यू इण्डिया इंश्योरेन्स कं . के मामले में
( द ) स्टेन्डर्ड चार्टर्ड बैंक बनाम वी . नोबल कुमार के मामले में
LEGAL BUZZ QUIZ 18▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
साक्ष्य अधिनियम की धारा 13 के अनुसार जबकि . . . . . प्रश्नगत है , तब सुसंगत तथ्य
( अ ) केवल अधिकार
( ब ) केवल कर्तव्य
( स ) केवल रूढ़ि
( द ) अधिकार या रूढ़ि ☑
▶ जबकि अधिकार या रूढ़ि प्रश्नगत है , तब सुसंगत तथ्य ( धारा 13 ) * * * : जहाँ कि किसी अधिकार ( Right ) या रूढ़ि ( Custom ) के अस्तित्व के बारे में प्रश्न है , निम्नलिखित तथ्य सुसंगत हैं 1 . ( क ) कोई संव्यवहार ( Transaction ) , जिसके द्वारा उस अधिकार या रूढ़ि को सृष्ट ( Created ) , दावाकृत ( Claimed ) , उपांतरित ( Modified ) , मान्यकृत ( Recognized ) , प्रख्यात ( As serted ) या प्रत्याख्यात ( Denied ) किया गया था , या 2 . ( क ) वे विशिष्ट उदाहरण ( Instances ) , जिनमें वह अधिकार या रूढ़ि दावाकृत , मान्यकृत यां प्रयुक्त . ( Exercised ) की गई थी , या ( ख ) जिनमें उसका प्रयोग विवादग्रस्त था , या ( ग ) प्रख्यात किया गया था , या | ( घ ) उसका अनुसरण नहीं किया गया था ।
LEGAL BUZZ QUIZ 19▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
साक्ष्य अधिनियम में इलेक्ट्रॉनिक अभिलेखों से संबंधित साक्ष्य के बारे में विशेष प्रावधान कब जोड़े गए ?
( अ ) वर्ष 2005 में
( ब ) वर्ष 2003 में
( स ) वर्ष 2002 में
( द ) वर्ष 2000 में ☑
LEGAL BUZZ QUIZ 20▶
📋 EVIDENCE ACT 1872
निम्नलिखित में से कौन भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अन्तर्गत ” दस्तावेज ‘ शब्द के अर्थ के अन्तर्गत नहीं आता है ?
( अ ) लेख
( ब ) मानचित्र
( स ) टेलीफोन वार्ता ☑
( द ) फोटोचित्रित वाद
▶ दस्तावेज ( Document ) * # * : ‘ दस्तावेज ‘ से तात्पर्य किसी ऐसे विषय है , जिसको किसी पदार्थ पर ( जैसे – कागज , पत्थर , लकड़ी , लकड़ी का टुकड़ा या आख्या ) ( क ) अक्षरों या ( ख ) अंकों , या ( ग ) चिन्हों के । साधन द्वारा या ( घ ) उनमें से एक से अधिक साधनों द्वारा अभिव्यक्त या वर्णित किया गया है , जो उस विषये के । अभिलेखन के प्रयोजन से उपयोग किये जाने को आशायित हो या उपयोग किया जा सके । । उदाहरणार्थ – लेख ( Writing ) दस्तावेज हैं ; मुद्रित ( Printed ) ; शिला – मुद्रित ( लीथो प्रेस या पत्थर पर छापे द्वारा छपे ) या फोटो – चित्रित शब्द दस्तावेज हैं ; मानचित्र ( Map ) या रेखांक ( Plan ) दस्तावेज हैं , धातुपट्ट ( धातु की चादर : Metal Plate ) या शिला ( Stone ) पर उत्कीर्ण लेख दस्तावेज हैं ; उपहासांकन ( Caricature : व्यंग्य चित्र ) दस्तावेज हैं ।